मिशन 2019 / दलित वोटबैंक पर जदयू की नजर, नीतीश बोले-कोई ताकत नहीं जो आरक्षण खत्म कर दे

हाशिये पर रहने वालों के लिए सरकार कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। बुधवार को नीतीश कृष्ण मेमोरियल हॉल में जिला जदयू दलित-महादलित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
एससी-एसटी के लिए कई योजनाएं
- मुख्यमंत्री ने कहा कि 2004-5 में एससी-एसटी के लिए 13 करोड़ 5 लाख 45 हजार रुपए का बजट था। 2018-19 में एससी का बजट 1224 करोड़ है। 27 हजार नए स्कूल बनाए गए।
- एससी-एसटी छात्रावास योजना के तहत छात्रावास में रहने वाले छात्रों को एक हजार रुपए प्रतिमाह अनुदान का प्रावधान किया गया। प्रत्येक छात्र को प्रतिमाह 15 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है।
- सीएम एससी-एसटी उद्यमी योजना के तहत युवा 10 लाख रुपए से उद्योग लगा सकता है। इसमें सरकार 5 लाख अनुदान देगी, जबकि 5 लाख रुपए बिना ब्याज ऋण देने का प्रावधान किया गया है।
भाईचारा का संकल्प लें सभी लोग
सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा- समाज में भाईचारा का संकल्प लीजिए। प्रेम, भाईचारा और सद्भावना के बिना विकास का लाभ नहीं होगा। जदयू के लोग झगड़ा लड़ाई में भरोसा नहीं रखते हैं।तेजस्वी पर साधा निशाना
नीतीश ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कटाक्ष किया। कहा- बहुत लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। कहते हें सीएम चुप क्यों हैं? हम काम करते हैं। जुबान क्यों चलाते रहें। पार्टी की ओर से बयान देने के लिए प्रवक्ता हैं ही।पीते हो तो कभी न कभी धराइए जाओगे
- via bhaskar
Comments
Post a Comment