एके-47 की तस्करी की जांच करेगी एनआईए

सिंबोलिक इमेजपटना. एके 47 की तस्करी के मामले की जांच के लिए जल्द ही एनआईए की टीम मुंगेर जाएगी। दरअसल मुंगेर में एके 47 के जखीरे के साथ ही उसके पार्ट्स की लगातार हो रही बरामदगी के बीच इस मामले के तार आतंकियों से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस भी इस पहलू को खंगाल रही है।

जांच का दायरा मुंगेर, जबलपुर से लेकर झारखंड व अन्य जगहों तक फैला है। बीते 40 दिनों से जारी पुलिस की जांच के क्रम में विभिन्न जगहों से 20 एके 47 राइफलों के साथ ही बड़ी संख्या में उसके पार्ट्स की भी बरामदगी हो चुकी है। ऐसे में हालात की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इस मामले में एनआईए को जांच करने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी से राज्य के खुफिया तंत्र से संपर्क साध कर इस मामले में जानकारी भी ली है। 

बरामद हथियारों की होगी फोरेंसिक जांच : एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि बरामद एके 47 के जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डिपो से होने के संबंध में सत्यापन कर रहे हैं। इन हथियारों की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। हथियार तस्करों की संपत्ति की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है

via bhaskar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला