एके-47 की तस्करी की जांच करेगी एनआईए

जांच का दायरा मुंगेर, जबलपुर से लेकर झारखंड व अन्य जगहों तक फैला है। बीते 40 दिनों से जारी पुलिस की जांच के क्रम में विभिन्न जगहों से 20 एके 47 राइफलों के साथ ही बड़ी संख्या में उसके पार्ट्स की भी बरामदगी हो चुकी है। ऐसे में हालात की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इस मामले में एनआईए को जांच करने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी से राज्य के खुफिया तंत्र से संपर्क साध कर इस मामले में जानकारी भी ली है।
बरामद हथियारों की होगी फोरेंसिक जांच : एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि बरामद एके 47 के जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डिपो से होने के संबंध में सत्यापन कर रहे हैं। इन हथियारों की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। हथियार तस्करों की संपत्ति की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है
via bhaskar
Comments
Post a Comment