पुल पर प्रशासन ने मरीजों को दी राहत पर जहाज पर बढ़ी भीड़, ओवरलोड की निगरानी नहीं

जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती से पुल पर ट्रैफिक भी स्मूथ चल रहा है। लेकिन इस बीच नवगछिया तिनटंगा से कहलगांव के बीच गंगा में चल रहे जहाज पर लोगों की बढ़ती भीड़ ने प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है।
रोजाना नवछिया-कहलगांव और भागलपुर तक बाइक लाने वाले लोगों की भीड़ तिनटंगा घाट पर चार गुना तक बढ़ गई है। इस भीड़ को नियंत्रित करने और जहाज को ओवरलोड से रोकने के लिए फिलहाल अफसरों ने कोई योजना नहीं बनाई है।
जिम्मेदारों ने तो जहाज पर ओवरलोड रोकने के लिए किसी अफसर को लगाया और न ही पुलिस तंत्र से ही किसी जवान की तैनाती की। ऐसे में जहाज के ओवरलोड होने की आशंका बनी हुई है।
मजिस्ट्रेट जरूरत के हिसाब से मरीजों को देंगे सुविधा
दो दिनों से मरीजों को पुल पार करने में हो रही परेशानी पर जिला प्रशासन की उजागर हो रही वादाखिलाफी के बाद तीसरे दिन प्रशासन जागा। रेडक्रॉस से अफसरों पुल पर एक ट्राइसाइकिल, एक व्हील चेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था करवाई।
दो दिनों से मरीजों को पुल पार करने में हो रही परेशानी पर जिला प्रशासन की उजागर हो रही वादाखिलाफी के बाद तीसरे दिन प्रशासन जागा। रेडक्रॉस से अफसरों पुल पर एक ट्राइसाइकिल, एक व्हील चेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था करवाई।
बाइक सवारों को वापस किया
सुबह से ही पुल पर लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो साइकिल सवारों के अलावा सभी को 100 मीटर के मरम्मत वाले हिस्से को पैदल पार करना पड़ा।
सुबह से ही पुल पर लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो साइकिल सवारों के अलावा सभी को 100 मीटर के मरम्मत वाले हिस्से को पैदल पार करना पड़ा।
Comments
Post a Comment