मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए पुलिस मुख्यालय भवन का किया उद्घाटन

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेली रोड स्थित नए पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन किया। पुराना सचिवालय में वर्ष 1917 से चल रहा पुलिस मुख्यालय बेली नए भवन में शिफ्ट हो गया। नए पुलिस मुख्यालय का नाम सरदार पटेल भवन रखा गया है।
अहम पहलू यह भी है कि पुलिस मुख्यालय को 'स्टेट ऑफ द आर्ट' व 'सिग्नेचर बिल्डिंग' के रूप में बनाया गया है। नए भवन में मुख्यमंत्री, गृह सचिव, डीजीपी व अन्य आला अफसरों के अलावा बीएमपी, स्पेशल ब्रांच, सीआईडी, ट्रेनिंग, वायरलेस, रेल पुलिस सहित सभी विंग के कार्यालय होंगे।
भूकंपरोधी इमारत: आइसोलेशन तकनीक का इस्तेमाल
नवनिर्मित पुलिस मुख्यालय भूकंपरोधी के साथ ही ग्रीन बिल्डिंग है। राज्य में पहली बार इस इमारत के बेस में आइसोलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण रिक्टर स्केल पर 9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आने पर भी यह बिल्डिंग सुरक्षित रहेगी।
नवनिर्मित पुलिस मुख्यालय भूकंपरोधी के साथ ही ग्रीन बिल्डिंग है। राज्य में पहली बार इस इमारत के बेस में आइसोलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण रिक्टर स्केल पर 9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आने पर भी यह बिल्डिंग सुरक्षित रहेगी।
इमारत को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्राकृतिक या अन्य आपदा के समय यह इमरजेंसी ऑपरेशनल सेंटर की तरह भी काम कर सकेगा। साथ ही पुलिस की हर यूनिट के अफसर ऑपरेशन को मॉनिटर कर सकेंगे। इसकी नींव और छत को इतना मजबूत बनाया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर हेलीकॉप्टर भी उतारा जा सके।
कई मायनों में है खास: 10 दिनों के पावर बैक व सोलर सिस्टम की व्यवस्था
Comments
Post a Comment