खगड़िया : डकैतों के साथ मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष शहीद हो गये, एक अपराधी को पुलिस ने मार गिराया, देखें वीडियो

खगड़िया : जिले के परबत्ता के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह डकैतों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये हैं. वहीं, एक सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हो गया है. घायल सिपाही को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डकैतों के साथ शुक्रवार की देर रात सलारपुर दियारा स्थित दुधैला बहियार में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने भी एक अपराधी को मार गिराया है.
जानकारी के मुताबिक, खगड़िया जिले के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दिनेश मुनि गैंग के अपराधियों को पकड़ने निकली थी. नवगछिया सीमा के मौजमा के पास डकैतों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. पुलिस की गोली से एक अपराधी मारा गया, जबकि एक अन्य अपराधी के भी जख्मी होने की सूचना है. वहीं, मुठभेड़ में थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह तथा दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी. पांच गोलियां आशीष के सीने और कमर में लगी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. उनके साथ गये एक सिपाही को भी कमर के नीचे गोली लगी है, जिसका इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है. आशीष कुमार की शहादत से पूरा पुलिस महकमा शोकाकुल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर आरक्षी अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल दुधैला बहियार पहुंच चुके हैं
read more at bhaskar
Comments
Post a Comment