रसाेइयों ने खाने में जहर का मचाया शोर, परीक्षा छोड़ भाग निकले बच्चे

लिहाजा स्कूल के शिक्षकों ने खुद मध्याह्न भोजन बनाया। ठीक 9 बजे 10 से 15 के झुंड में रसोइया स्कूल में घुस गईं और शोर मचाने लगीं कि खाने में जहर मिला है, भागो। जहर की बात सुनते ही बच्चे परीक्षा छोड़कर घर भाग गए। गांव में जहर की अफवाह फैल गई।
अभिभावक जो जहां काम कर रहे थे भागे-भागे स्कूल में पहुंचे और हंगामा करने लगे। एचएम अंबिका मिश्र ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी से लेकर अन्य अधिकारियों को दूरभाष पर दी, लेकिन एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि दो चौकीदार को भेजा था। कहा कि स्कूल प्रभारी ने आवेदन नहीं दिया है।
via bhaskar
Comments
Post a Comment