रसाेइयों ने खाने में जहर का मचाया शोर, परीक्षा छोड़ भाग निकले बच्चे

A stampede in Madhubani during examination (मधुबनी). बस्ती मिडिल स्कूल में शुक्रवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। वहीं शुक्रवार से ही रसोइया संघ विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चला गया। डीईओ ने सभी स्कूल के शिक्षकों और एचएम को निर्देश दिया था कि किसी भी हालत में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए।

लिहाजा स्कूल के शिक्षकों ने खुद मध्याह्न भोजन बनाया। ठीक 9 बजे 10 से 15 के झुंड में रसोइया स्कूल में घुस गईं और शोर मचाने लगीं कि खाने में जहर मिला है, भागो। जहर की बात सुनते ही बच्चे परीक्षा छोड़कर घर भाग गए। गांव में जहर की अफवाह फैल गई।

अभिभावक जो जहां काम कर रहे थे भागे-भागे स्कूल में पहुंचे और हंगामा करने लगे। एचएम अंबिका मिश्र ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी से लेकर अन्य अधिकारियों को दूरभाष पर दी, लेकिन एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि दो चौकीदार को भेजा था। कहा कि स्कूल प्रभारी ने आवेदन नहीं दिया है। 

via bhaskar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला