आरा. बिहार :पीडब्लूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से एक लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने की वारदात

आरा. बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार दिनदहाड़े अपराधियों ने पीडब्लूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना भोजपुर के केजी रोड की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बाइक सवार 2 अपराधियों ने की वारदात
- मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित सुदामा प्रसाद स्टेट बैंक के नवादा शाखा से एक लाख रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने सुदामा के हाथ से रुपए से भरा बैग छीन लिया। सुदामा से काफी दूर तक आरोपियों का पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
via bhaskar
Comments
Post a Comment