मुजफ्फरपुर :फेसबुक पर फर्जी आईडी से परेशान छात्रा का घर में ही मिला जला

पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई को कहा था, पर आवेदन पुलिस फाइल में ही दबा रहा। एफएसएल टीम ने कमरे से शव के अवशेष व अन्य सैंपल लिए। कमरे में बिजली बोर्ड जला हुआ था। लिक्विड की बोतल भी मिली। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
छात्रा की बड़ी बहन ने बताया कि एक दिन पहले मां पटना में पढ़ रही मंझली बहन के यहां गई थी। सुबह पापा, मैं और डॉली साथ में खाना खाए। पापा काम पर निकल गए। मैं भी पॉलीटेक्निक में ट्रेनिंग देने निकल गई। डॉली अकेली थी। धुआं उठने पर लोगों ने कमरा तोड़ा। उसके दोनों हाथ व पैर जल कर शरीर से अलग हो गए थे। फर्श पर डेड बॉडी पड़ी थी। तब तक पुलिस भी पहुंच गई। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार ढोली स्थित गांव में किया गया।
खिड़की से धुआं दिखने के बाद तोड़ा गया गेट : जिस क्वार्टर में छात्रा मरी, वह अंदर से बंद था। पड़ोसी ने बताया कि सुबह पौने 10 बजे प्लास्टिक की बदबू आई। 11 बजे खिड़की से ज्यादा धुआं निकलने पर गेट का ताला तोड़ा गया। जिस कमरे में मौत हुई, उसके बेड पर नई लाल चुनरी व गहना था। पड़ोसियों ने बताया कि घटना के बाद पहुंची बड़ी बहन ने मां से मोबाइल पर कहा कि नेतवा की वजह से यह सब हुआ। वहीं, मृतका के पिता ने थाने में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Comments
Post a Comment