बिहार सरकार भी घटा सकती है पेट्रोल-डीजल के दाम, शाम तक होगा फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार कीमत घटाने पर विचार कर रही है। आज शाम तक इस संबंध में फैसला हो जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग की समीक्षा बैठक हो रही है। बैठक के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाने का फैसला हो सकता है।
गुरुवार को ही भाजपा शासित 12 राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, झारखंड, गुजरात, यूपी, राजस्थान, कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, असम व उत्तराखंड ने वैट 2.5-2.5 रुपए कम कर दिया था। इसके बाद से बिहार सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर लग रहे वैट को कम करने का दबाव था।
Comments
Post a Comment