हर घर तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा कर बिहार बढ़ेगा आगे: नीतीश

ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत करते सीएम नीतीश कुमार।मुख्यमंत्री गुरुवार को सीएम वास स्थल क्रय सहायता योजना और सीएम ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए चयनीत लाभार्थियों घर बनाने को जमीन खरीदने के लिए 60-60 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही जमीन का रजिस्ट्रेशन भी मुफ्त होगा। वहीं, ग्रामीण आवास योजना के तहत जर्जर इंदिरा आवासों के स्थान पर नए आवास के लिए 1.20 लाख रुपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक सभी लोगों को रहने के लिए मकान नहीं मिल जाता, तब तक सरकारी योजनाएं सही मायने में फलदायी नहीं हो सकती है। समाज में हाशिए पर रह रहे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाना गांधी की भी अवधारणा थी। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि जब तक अंतिम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता तब तक विकास का कोई मायने नहीं है। हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को सीएम वास स्थल क्रय सहायता योजना और सीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिले।
via bhaskar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला