भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा- राहुल गांधी के साथी ने बिहार के लोगों पर कराये हमले

मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि गुजरात में बिहारियों व उत्तर प्रदेश के लोगों पर हमले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथी अल्पेश ठाकोर ने कराये हैं. गुजरात के लोग पूरी दुनिया में प्रवासी हैं. गुजरात के डीएनए में नहीं है कि वह प्रवासियों का विरोध करे. यह साजिश कांग्रेस की है.
अल्पेश ठाकोर ने अपने बयानों से वहां लोगों को भड़काया है. इसका खामियाजा उत्तर भारत में कांग्रेस भुगतेगी. भाजपा के सीएम वहां बिहारियों को सुरक्षा दे रहे हैं.
Comments
Post a Comment