स्कूल पहुंचे डीएम ने खुद की शौचालय की सफाई, फिर बिना नहाए स्कूल आए बच्चों को नहलाया।

मोतीहारी (बिहार)। स्वच्छता अभियान को गति देते हुए प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरकटिया (उर्दू) का निरीक्षण डीएम रमन कुमार ने किया। इस स्कूल में डीएम दो घंटे तक रहे। इस दौरान उनको स्कूल में कुछ भी ठीक नहीं लगा।पूरे निरीक्षण के दौरान डीएम कभी सफाई कर्मी तो कभी शिक्षक तो कभी अभिभावक की भूमिका में नजर आए। यहां तक कि एक तरफ प्रशासक की तरह बात करते तो दूसरी तरफ बच्चों से भी बात करने के दौरान वह बच्चों के मित्र की तरह नजर आए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, विद्यालय में दी जा रही शिक्षा, खान-पान परिसर समेत टॉयलेट तक की गंदगी साफ करते दिखे। डीएम ने शिक्षकों को भी स्वच्छता के बारे में नसीहत दी।
Comments
Post a Comment