ब्रजेश ठाकुर कांड में सीबीआई ने मांगा गायब बच्चों का ब्योरा

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के ब्रजेश ठाकुर दिन प्रतिदिन नया मोर ले रहा है सीबीआई ने मांग दिया गायब छह लड़कियों का ब्योरा मांगा है। एसपी ने नगर थानेदार को पत्र लिखकर आधा दर्जन बिंदुओं पर अविलंब रिपोर्ट तलब की है। सीबीआई एसपी नागेंद्र प्रसाद का पत्र नगर पुलिस को पांच अक्तूबर को मिला। इसमें वर्ष 2013 से मई 2018 तक साहू रोड स्थित बालिका गृह से गायब बच्चियों के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।
पत्र के अनुसार, नगर पुलिस से सीबीआई ने इस बारे में जानकारी मांगी है कि बच्चियां कब गायब हुईं। बालिका गृह के अधिकारियों ने इस संबंध में क्या रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद क्या कार्रवाई की। इस मामले में अद्यतन रिपोर्ट क्या है। सीबीआई के पत्र के आलोक में नगर थानेदार धनंजय कुमार ने एक दारोगा को इसकी रिपोर्ट तैयारी करने की जिम्मेदारी दी है। तीन थानों की पुलिस से भी साधा| संपर्कबालिका गृह से गायब लड़कियों के सत्यापन में जुटी सीबीआई ने कटरा, अहियापुर और सरैया पुलिस से भी संपर्क साधा है। पुलिस से इनके मृत या जीवित होने का प्रमाण पत्र भी ले रही है।
जांच के दौरान गायब होने का खुला था राज 31 मई 2018 को बालिका गृह में यौन उत्पीड़न का खुलासा हुआ था। पुलिस ने 2 जून को सेवा संकल्प एवं विकास समिति के मुख्य संरक्षक ब्रजेश ठाकुर, अधीक्षिका इंदु कुमारी समेत आठ लोगों को पकड़ा था। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बालिका गृह से छह लड़किया गायब हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो इनमें से तीन की मौत हो गई है। हाल में सीबीआई ने एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट खंगाली थी। ब्रजेश ठाकुर की लाइसेंसी पिस्टल व रायफल जब्त नगर पुलिस ने सोमवार को बालिका गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर की लाइसेंसी पिस्टल,
रायफल व छह गोलियां जब्त कर ली हैं। साथ ही अगले आदेश तक जब्त आर्म्स नगर थाने के मालखाने में रखा गया है। नगर थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि पांच अक्तूबर को जिलाधिकारी से आर्म्स जब्त करने का आदेश मिला था। उसकी मां मनोरमा देवी ने पुलिस को आर्म्स सौंपा है। बता दें कि दो माह पहले ही डीएम ने आर्म्स जब्त करने का आदेश दिया था। नगर थाने के तत्कालीन थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने ब्रजेश के घर पर नोटिस तामिला कराया था, लेकिन उस वक्त घर पर किसी के न होने से नोटिस लौट गई थी। इसके बाद जेल में बंद ब्रजेश को नोटिस तामिला कराया था। उसने पुलिस से कहा कि इसके लिए उसे जेल से घर जाना होगा। इसकी रिपोर्ट नगर थानेदार ने डीएम कार्यालय को भेजी थी।
via k.t
Comments
Post a Comment