बालिका गृह कांड : जांच के लिए भेजे गये थे कपड़े व दवा के सैंपल, सीबीआई कोर्ट को सौंपी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट

बालिका गृह  कांड : जांच के लिए भेजे गये थे कपड़े व दवा के सैंपल, सीबीआई कोर्ट को सौंपी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर  : बालिका गृहकांड की जांच कर रही सीबीआई टीम ने शुक्रवार को पाॅक्सो कोर्ट में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सौंपी. सीबीआई ने सीलबंद कार्टन व लिफाफा न्यायालय को हस्तगत कराया और न्यायालय के आदेश पर अपने साथ ही लेकर लौट गये. कोर्ट ने जांच रिपोर्ट खोलने के सीबीआई के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.मामले की सुनवाई को लेकर दिनभर लोगों की निगाह पाॅस्को कोर्ट पर लगी थी. 
 
 महिला थाना की ओर से एफएसएल जांच के लिए कपड़ा, मिट्टी व दवा सहित कई सैंपल कोर्ट के आदेश पर जांच के लिए भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है. सीबीआई टीम जांच रिपोर्ट लेकर महिला थानेदार ज्योति कुमारी के साथ ही कोर्ट पहुंची थी. सीबीआई ने कोर्ट को अर्जी देकर रिपोर्ट खोलने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला