Posts

Showing posts from September, 2018

देश में पहली बार बिहार से 3, रविदास समाज से दो और 5 महिला राज्यपाल : सुशील मोदी

Image
पटना :  बिहार में पटना स्थित एसके मेमोरियल हाॅल में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के अभिनंदन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गंगा बाबू को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि राज्यपाल बनने के पीछे उनकी 50 साल की तपस्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बिहार के तीन शख्सीयत देश के तीन राज्यों के राज्यपाल हैं. पहली बार देश  के 5 राज्यों की राज्यपाल महिला हैं. रविदास समाज से आने वाले सत्यनारायण आर्य और बेबी कुमारी मौर्य को राज्यपाल बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सबसे दबे-कुचले वर्ग को सम्मान दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग को मान-सम्मान देने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया है. केंद्र सरकार कर्पूरी फॉर्मूले की तर्ज पर केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए पिछड़े वर्गों की सूची को दो या तीन भाग में श्रेणीबद्ध कर रही है. इससे पिछड़े वर्ग के सर्वाधिक पिछड़ों को लाभ मिलेगा. केंद्र व राज्य की सरकार समाज के सभी वर्गों के वंचित तबकों के विकास के लिए प्रयासरत है.

VIDEO:मंत्री Bijendra Yadav ने टोपी पहनने से मना किया,क्या JDU को अब Bihar में अकलियतों का वोट नहीं चाहिए!

Image
PLEASE WAIT मंत्री Bijendra Yadav ने टोपी पहनने से मना किया, क्या JDU को अब Bihar में अकलियतों का वोट नहीं चाहिए !

आंध्रप्रदेश की मछली में केमिकल, बिहार में कल से बिक्री पर रोक

Image
पटना.  राज्य सरकार ने सोमवार से आंध्रप्रदेश से मछलियों को लाने पर रोक लगा दी है। सालाना 50 से 60 हजार टन मछली बिहार में आंध्रप्रदेश से आती है। शनिवार को पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि आंध्र से आने वाली मछलियों में केमिकल फार्मेलिन पाया गया। इसका इस्तेमाल मछली को प्रीजर्व करने के लिए किया जाता है।   फार्मेलिन वाली मछली खाने वालों में कैंसर की आशंका को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। आंध्र से बिहार आने वाली मछलियों को कोलकाता और सीएफआरआई कोचीन की लैब में जांच कराई गई। जांच में अधिकांश मछलियों में फार्मेलिन पाया गया है। राज्य में प्रतिवर्ष 6.42 लाख टन मछली की खपत है, जबकि 2017-18 में उत्पादन 5.87 लाख टन था

video :Pappu Yadav अपराध को लेकर बोले - Pakistan से ज्यादा जेहादी हैं Bihar के ...

Image

फुलवारीशरीफ की दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के गर्भपात के लिए दी जा रही है दवा

Image
पटना.   फुलवारीशरीफ स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल की दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा का  गर्भपात कराने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएमसीएच में उसे गर्भपात के लिए दवा दी जा रही है। चूंकि उसकी उम्र कम है, इसलिए डॉक्टर दवा से धीरे-धीरे गर्भपात करा रहे हैं। गर्भपात फौरन कराने पर उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता था। डॉक्टरों की टीम ने जांच रिपोर्ट के बाद उसका गर्भपात कराने का फैसला लिया। उसकी मां और अन्य परिजन उसके साथ हैं। डॉक्टरों की टीम बराबर उसका बीपी, हार्ट बीट व अन्य तरह की जांच कर रहे हैं। दवा तब तक दी जाएगी जब तक पूरी तरह गर्भपात न हो जाएगा। शनिवार को उसे तीन डोज दवा दी गई है। डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम अल्ट्रासाउंड कर यह देखेगी कि पूरी तरह गर्भपात हुआ या नहीं। परिजनों ने भी गर्भपात कराने को कहा था। इसलिए कि बार-बार उसे उल्टी हो रही थी और सुस्त थी। पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत जमियार ने शनिवार को बताया कि गर्भपात कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दवा दी जा रही है। डीएनए टेस्ट के लिए आरोपियों का लिया जा चुका है सैंपल :  शुक्रवार को ही पीड़...

राजनीति /:असम गण परिषद ने एनडीए से नाता तोड़ लेने की दी चेतावनी

Image
पटना.   असम गण परिषद ने एनडीए से नाता तोड़ लेने की धमकी दी है। शनिवार को असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने 1, अणे मार्ग आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने असम नागरिकता संशोधन विधेयक पर जदयू द्वारा साथ देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। बाद में राज्य अतिथिशाला में महंत ने कहा कि अगर असम नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराने की कोशिश की गई तो असम गण परिषद एनडीए से नाता तोड़ लेगा। महंत ने कहा कि नीतीश कुमार पुराने मित्र और बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने हमेशा गलत चीजों का हमेशा विरोध किया है। यही वजह है कि जब नागरिक संशोधन विधेयक का मामला उठा तो जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पास कर इसका विरोध किया गया। हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार असम आकर हमारे आंदोलन को गति दें। हमने सीएम को गुवाहाटी आने का न्योता दिया है। असम नागरिकता संशोधन विधेयक की वजह से वहां पर लंबे समय से रह रहे बिहार के लोगों के भविष्य पर भी ग्रहण लग गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि नीतीश कुमार इस आंदोलन में अंत तक हमारे साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री से म...

मुंगेर : बाहुबलियों और राजनेताओं को भी बेची गईं एके-47

Image
मुंगेर/ औरंगाबाद.   मुंगेर में गिरफ्तार एके-47 के तस्करों ने अपराधियों के साथ ही राज्य के कई वर्तमान व पूर्व विधायकों काे भी एके-47 की आपूर्ति की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी इमरान और शमशेर आलम ने बताया है कि उन लोगों ने औरंगाबाद, गया, नालंदा, मुंगेर और शेखपुरा के कई नेताओं और बाहुबलियों काे एके-47 सप्लाई किया है। गिरफ्तार तस्कराें ने पुलिस को उन नेताओं और बाहुबलियों के नाम भी बताए हैं जिन्हें एके-47 बेची गई है।  हथियार तस्कराें ने अबतक अाैरंगाबाद में 4, गया में 3, नालंदा में 1, शेखपुरा में 2 के साथ ही मुंगेर में 2 लाेगाें काे एके-47 बेचने की जानकारी दी है। हालांकि पुलिस अभी तस्करों से मिली जानकारी के बाबत अाधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन लोगों तक एके-47 पहुंचाई गई है उनमें कुछ बड़े नेताओं के नाम भी हैं। पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने की वजह से पुलिस अभी ऐसे लोगों पर सीधे हाथ डालने से बच रही है और अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रही है। वहीं पुलिस उन नेताओं व बाहुबलियाें के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुटी है जिनके ...

इंतजार खत्म : आज रिलीज होगी देश के पहले महिला बैंड पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

Image
शशि भूषण, पटना.   बिहार में पटना से 15 किमी दूर है गांव ढिबरा। इस गांव की पहचान है सरगम बैंड। इस बैंड की सभी सदस्य महिलाएं हैं, जो पिछले 3 सालों से कई संघर्ष के बाद अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। ये देश की पहली महिला बैंड पार्टी है। इनकी जिंदगी पर ‘वुमनिया’ नाम की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई, जो आज रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को 13 अक्टूबर को शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। बैंड पार्टी की महिलाएं अभी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर परफार्मेंस देकर लौटी हैं। अमिताभ बच्चन की फरमाइश पर उन्हें ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...’, गाना भी सुनाया और बैंड भी बजाया। बैंड में इकलौती सविता आठवीं पास हैं। 70 साल की चित्रलेखा से लेकर 25 साल की छठिया के अलावा पंचम, लालती, सोना, डोमनी, अनीता, वैजयंती और मानती इसमें शामिल हैं। छठिया बड़ा ड्रम बजाती है, तीन-तीन घंटे लगातार। उसकी बेटी 13 साल की है। स्कूल जाती है। बैंड पार्टी की सभी महिलाएं अनपढ़ थीं। लेकिन आज सभी अपना नाम लिख लेती हैं। बिना पुरुष सदस्य के दूर-दूर तक ड्रम बजाने जाती हैं। अपनी...

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 7 IPS के साथ 22 DySP का भी तबादला

Image
पटना : नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने एक साथ 4 IAS और 7 IPS के साथ 22 DySP का भी तबादला किया है. इसी क्रम में IAS मनोज कुमार अपर सचिव स्वास्थ्य, सुरेंद्र झा सचिव राजस्व पर्षद बनाये गये हैं. आलोक कुमार को एमडी बिहार जल विद्युत निगम के साथ ही ब्रेडा का भी प्रभार दिया गया है . पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सतीश चंद्र झा को विशेष सचिव शिक्षा विभाग में तैनात किया गया है. इसके साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का सिलसिला जारी है. 24 घंटे में सरकार ने आईपीएस अफसरों के तबादले की एक और सूची जारी कर दी है. गृह विभाग ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए सात आइपीएस अफसरों का और 22 डीएसपी का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के सीनियर एसपी सहित राज्य पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक और दो अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया.

VIDEO :पटना: अगवा सत्यम की चाकू से गोदकर हत्या, 2 दोस्त गिरफ्तार

Image

बिहार में कुशवाहा की पार्टी ने बीजेपी को दिया धमकी, कहा- ‘हम तुम्हारे गुलाम नहीं’

Image
पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रालोसपा बीजेपी की गुलाम नहीं है और ना तो पिछलग्गू है. उन्होंने कहा है कि एनडीए में वोट के अनुसार सीट का बंटवारा होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी एक बार फिर विचार करेगी कि एनडीए के साथ रहना चाहिए या नहीं. सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार अब नीतीश कुमार से नहीं चल रहा है. बिहार में अपराध पर अंकुश लगाने में नीतीश कुमार पूरी फेल हो गए हैं उन्होंने साथ ही कहा कि नीतीश कुमार सठिया गए हैं. इनके इस कार्यकाल में विकास ठप्प हो गया है और अपराध का ग्राफ काफी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मात्र डेढ़ प्रतिशत वोट के नेता हैं. इसलिए जेडीयू को रालोसपा से भी कम सीटें देनी चाहिए. जहानाबाद के गांधी मैदान में 30 सितम्बर को होने वाली शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे नागमणि ने रालोसपा को हॉट केक बताते हुए कहा कि उ...

स्नातक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों का कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन, फायरिंग

Image
पटना :  मगध विवि के स्नातक तृतीय समेस्टर की परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जाने से नाराज सर गणेश दत्त कॉलेज के छात्रों ने राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ पर जम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर गया में भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए बस में आग लगा दी और जम कर तोड़-फोड़ की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि एक अक्टूबर (सोमवार) से परीक्षा होना है. लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नहीं आया है. छात्रों का कहना है कि अगर हमलोग इस बार परीक्षा नहीं दे पाते हैं तो, हमारा एक साल बेकार हो जायेगा. वहीं, दूसरी ओर पटना के संत जेवियर कॉलेज में भी आज छात्रों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया है. 

बिहार में 5,000 निवासियों वाला एक गांव ‘लापता’, सभी प्रयासों के बावजूद अधिकारी इसे ढूंढने में नाकाम

Image
औरंगाबाद :  बिहार के एक विशाल जनसंख्या वाला गांव गायब हो गई है? अजीब बात है, और यह अविश्वसनीय लगता है लेकिन लगभग 5000 निवासियों की आबादी वाला गांव बिहार में रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है और अतीत में सभी प्रयासों के बावजूद अधिकारियों को अभी भी इसका पता लगाना है। अभी, इसका पता लगाने के लिए एक बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया गया है। आधिकारिक रिकॉर्ड दिखाते हैं कि यह गांव कुल 897 घरों का गांव है लेकिन अधिकारियों की चिंता ये है कि कोई भी नहीं जानता कि ये गांव कहां स्थित हैं। अधिकारियों ने पिछले महीने राज्य में “लापता” गांव का पता लगाने के लिए व्यापक खोज शुरू की थीं, यह पता लगाने के बाद कि शौचालयों के बिना घरों की सबसे बड़ी संख्या है। आधिकारिक रिकॉर्ड दिखाते हैं कि “बोनिगंज” पटना के 150 किमी दक्षिण में औरंगाबाद जिले के हंसपुरा ब्लॉक में सोनाहथू गांव परिषद की सीमा के तहत आता है। इस जानकारी के आधार पर, अधिकारियों ने गांव की खोज शुरू कर दी लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद वे इसे ढूंढने में नाकाम रहे। स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट राहुल रंजन महिवाल ने गांव का पता लगाने में उनकी विफलता के लिए...

ब्रजेश पर आयकर विभाग का कसेगा शिकंजा, 15 दिनों में मांगी गई रिपोर्ट

Image
मुजफ्फरपुर.   बालिका गृह कांड में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर आयकर विभाग ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र घुमरिया ने कहा कि ब्रजेश की संपत्तियों के बारे में काफी कुछ जानकारियां मिली हैं। इसके आधार पर विभाग को पत्र जारी कर पूरी जांच का निर्देश दिया गया है। विभाग से 15 दिनों में छानबीन कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। शुक्रवार को आयकर विभाग की ओर से आयोजित एक सेमिनार में यहां आए घुमरिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ब्रजेश ठाकुर के कई एनजीओ को पैसे मिले थे। इसके अलावा कई जगहों पर घर, जमीन आदि की जानकारी सामने आई है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। कई खातों को सीज किया गया है। ऐसे में छानबीन के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। लेकिन, जो आय दिखाई गई है उसमें और अब तक जो खुलासा हुआ है, उसमें आयकर भी आगे की कार्रवाई में जुट गया है। एक दिन पहले विभाग को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। 

बेतिया में चोरी के आरोप में दो बच्चों को खंभे से बांध कर पीटा

Image
बगहा.  ठकराहा थानाक्षेत्र की जगिरहा पंचायत के भतहवा गांव में चाेरी के आरोप में पकड़े गए दो मासूमों को रस्सी से बांध कर पीटा गया। उनसे घंटों तक ग्राम कचहरी में खंभे से बांध कर पूछताछ की गई। मासूम के चाचा अवधेश यादव ने बताया कि उसके ही गांव के सुरेंद्र यादव ने उनके भतीजे व पड़ोसी 9 वर्षीय बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर पहले पिटाई की। उसके बाद ग्राम कचहरी के कार्यालय के सामने खंभे में बांध घंटों पूछताछ करते रहे। अगले दिन गुरुवार को ग्राम कचहरी जागिरहा सरपंच मोतीलाल राम पंचायत में सुनवाई करते हुए 19000 हजार रुपए का अार्थिक दंड लगा कर बच्चों को छोड़ा। जगिरहा  थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि सरपंच समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द होगी

एसटीएफ व अपराधियों के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Image
सहरसा.  शुक्रवार की दोपहर बाद शहर के लक्ष्मीनियां के समीप एसटीएफ और अपराधी के बीच दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में समस्तीपुर का कुख्यात सुपारी किलर पप्पू यादव उर्फ पप्पू राय घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से चलीं दर्जनों चक्र गोलियों से डुमरैल और लक्ष्मीनियां क्षेत्र थर्रा गया।  गिरफ्तार कुख्यात अपराधी अपने साथियों के साथ सहरसा में तीन दिन से डेरा जमाए हुए था और वह 10 लाख की सुपारी लेकर शहर के किसी चर्चित का हत्या करने वाला था। एसटीएफ को एक दिन पहले ही इसकी गुप्त सूचना मिल गई थी। इसके बाद पटना से सहरसा पहुंची एसटीएफ की टीम ने शहर में होने वाली हत्या की बड़ी वारदात को होने से टाल दिया। साथ ही कुख्यात सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले।  पचास हजार रुपये का इनामी पप्पू यादव को शुक्रवार की  शाम 3 बजे स्थानीय लक्ष्मीनियां चौक पर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पप्पू राय को एक गोली दाहिने पैर में लगी, जो पैर को चीरती हुई निकल गई। घायल  पप्पू का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में कराया जा र...

अपराध / पटना में डॉक्टर के बेटे को अगवा करके हत्या, दो दिन बाद खेत में मिला शव

Image
पटना.  दो दिन पहले अगवा हुए शहर के होम्योपैथिक डॉक्टर के नाबालिग बेटे की हत्या कर दी गई है। शनिवार को उसकी लाश शहर के रुपसपुर इलाके में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे के खेत से मिली। मृतक गुरुवार को पढ़ने के लिए कोचिंग गया, लेकिन लौटकर नहीं आया।  जानकारी के मुताबिक अर्पणा बैंक कॉलोनी में रहने वाले होम्योपैथिक डॉक्टर शशिभूषण प्रसाद गुप्ता के बेटे को गुरुवार शाम को अगवा किया गया था। परिजनों ने पहले रुपसपुर थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। हत्यारों ने  डॉक्टर को  उनके बेटे के फोन से फोन करके फिरौती की मांग की थी। फिरौती के लिए फोन आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और युवक साथ पढ़ने वाले लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में लड़कों ने हत्या की बात बताई और उनकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया।

सर्वे: तेजस्‍वी 28% तो सुशील मोदी 9% लोगों की पसंद, 46% चाहते हैं नीतीश फिर बनें सीएम

Image
बिहार में जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे पसंदीदा चेहरा हैं जबकि विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 28 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तेजस्वी तेजी के साथ लोगों में अपनी पैठ बनाते दिख रहे हैं। उन्हें मौजूदा उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी से तीन गुना ज्यादा लोगों ने सीएम चेहरे को तौर पर पसंद किया है। मोदी को मात्र 9 फीसदी लोगों ने ही सीएम के तौर पर पसंद किया है। एक फीसदी लोगों ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को पसंद किया है।  आज तक चैनल पर प्रसारित इंडिया डुडे-एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के कामकाज से 38 फीसदी लोग संतुष्ट हैं जबकि राज्य के 24 फीसदी लोग उसे ठीक ठाक मानते हैं। सर्वे के मुताबिक 34 फीसदी लोग नीतीश कुमार के काम-काज से असंतुष्ट हैं। यानी 24 फीसदी लोग बहुत खुश नहीं हैं। अगर वो पलट गए तो नीतीश कुमार को मुश्किल हो सकती है। हालांकि, राज्य में विधान सभा चुनाव होने में अभी दो साल से ज्यादा का वक्त है। सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि क्या महागठबंधन छोड़ने से नीत...

पटना : अप्रैल से सितंबर तक 75% हाजिरी वाले छात्रों को ही मिलेगा योजनाओं का लाभ

Image
पटना : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल, पोशाक समेत अन्य सभी योजनाओं के रुपये देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जायेगा, जिनकी क्लास में उपस्थिति अप्रैल से सितंबर महीने तक 75 फीसदी या इससे अधिक होगी.    इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को पत्र लिखकर ऐसे छात्रों की सूची मुहैया कराने के लिए कहा है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे छात्रों की यह सूची अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह तक हर हाल में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध करवा दें, ताकि निर्धारित समय में सभी योजनाओं के रुपये छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराये जा सकें. इससे सभी योजनाओं का लाभ छात्रों को समुचित तरीके से मिल सकेगा. जिलों से सात अलग-अलग फॉरमेट में विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. इसमें छात्रों की बैंक खाता संख्या, आधार संख्या, आधार से जुड़े खातों की संख्या समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मांगी गयी है. सभी वर्ग के छात्रों की संख्या समेत अन्य जानकारी अलग-अलग फॉरमेट में मांगी गयी है.  साइ...

VIDEO:तारिक अनवर के एनसीपी से इस्तीफे पर बीजेपी नेता शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि शरद पवार का बयान सही है, तारिक अनवर को शरद पवार का साथ देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि तारिक जी की किसी और दल से बातचीत हुई होगी. राफेल पर उन्होंने इस्तीफा दिया है और कोई वजह है?.

Image
please wait

अंतरराष्ट्रीय मूक-बधिर दिवस पर बच्चों में बांटे फल

Image
जिला मुख्यालय के नई बस्ती स्थिति मूक बधिर विद्यालय में गुरुवार को 61वां अंतरराष्ट्रीय मूक बधिर दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में लायंस क्लब सीवान ने विद्यालय के मूक बधिर बच्चों के साथ केक काटा तथा बच्चों के बीच सेब-केला आदि फल बांटा। इस मौके पर प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने मूक बधिर के इशारों की भाषा में बच्चों को मूक बधिर दिवस के बारे में जानकारी तथा इसके महत्व को बताया। वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष अब्दुल हामिद व सचिव अरविंद पाठक ने इस मौके पर विद्यालय के बच्चों को लिखित रूप से बताया कि उन्हें जो भी जरूरतें होंगी लायंस क्लब पूरा करने का प्रयास करेगा।  बच्चे मन लगाकर पढ़ें और ऊपरवाले ने जो कमी दी है उसे अपनी मेहनत लगन और प्रतिभा के बल पर दूर कर सिर्फ परिवार या जिले का नाम नहीं बल्कि राज्य और देश का भी नाम रौशन करें। इस मौके पर डाॅ. एहतेशाम ने कहा कि आप बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं। थोड़ी और मेहनत करें तथा पढ़ाई पर और ध्यान देकर कामयाबी प्राप्त करें। किसी बीमारी की स्थिति में विद्यालय के बच्चे उनके पास या लायंस क्लब से जुड़े किसी च...

सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने उतरा मजदूर गैस से बेहोश, दो बचाने उतरे, तीनों की मौत

Image
पानापुर के धनौती गांव में गुरुवार को शौचालय की टंकी में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। गांव के आनंदी साह के नवनिर्मित शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस का शिकार हो जाने से तीन मजदूर बेहोश हो गए। बेहोश मजदूरों को ग्रामीण मशरक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतकों में मशरक थाना क्षेत्र के प्रभु राय का 30 वर्षीय पुत्र भोला राय, पानापुर के धनौती निवासी सियाराम साह का 25 वर्षीय पुत्र रिंकू साह व रसौली तख्त निवासी रामदेव मांझी का 30 वर्षीय पुत्र अमित मांझी शामिल है।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेंटरिंग खोलने के लिए पहले भोला टंकी में घुसा। कुछ देर बाद जब कोई आवाज नहीं आई तो रिंकू भीतर गया। उसकी भी हलचल बंद हो गई। फिर अमित टंकी में उतरा। उसकी भी आवाज बंद हो गई। यह देख मजदूर शोर मचाने लगे। सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। बाद में बेहोश मजदूरों को बारी-बारी से निकाला गया। तीन ढक्कनों में एक को खोल अंदर घुसे थे मजदूर :  लगभग 15 फीट गहरे शौचालय की ढलाई दो महीने पहले हुई...

भागलपुर : हथौड़े से एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़ा, सायरन बजने से बची लूट

Image
भागलपुर.  भागलपुर के आदमपुर चौक पर शुक्रवार तड़के 3.38 बजे अपराधियों ने एक्सिस बैंक का एटीएम हथौड़े से तोड़ दिया और कैश लूटने की कोशिश की। एटीएम में लगा सायरन बजने के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। जोगसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एक नकाबपोश अपराधी हाथ में हथौड़ा लेकर एटीएम और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान में जुट गई है। चार दिन पूर्व अपराधियों ने मोहद्दीनगर में एसबीआई का एटीएम खंती से तोड़ दिया था। इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है

Shams Traders and Settering:Jokihat ,Araria

Image

लालच / 100 का नोट उठाने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा गार्ड, 8.43 लाख रुपए हो गए चोरी

Image
गया.   सीएमएस कंपनी के कैश वाहन से 8.43 लाख रुपए की चोरी हो गई। शहर के सिविल लाइन थाना के काशीनाथ मोड़ के समीप यह वारदात हुई। उचक्के तीन थे। उनमें से एक ने गार्ड से कहा कि गाड़ी के नीचे सौ का नोट पड़ा है। सूमो विक्टा का गेट खुला छोड़ गार्ड नीचे उतरा। उसने गार्ड को बातों में उलझाए रखा और उधर दूसरे उचक्के गाड़ी में घुस कर एक बैग निकाल ले गए। उसमें कलेक्शन के 8.43 लाख रुपए थे।  एटीएम में कैश डालने और शहर के बड़े प्रतिष्ठानों से कैश कलेक्शन कर बैंकों में जमा करने का काम करने वाली सीएमएस कंपनी के चार कर्मी गुरुवार को वाहन से निकले थे। काशीनाथ मोड़ के समीप श्रीराम फाइनेंस के पास पहुंचे थे। रुपए भरे बैग को निकालने में करीब 20 सेकेंड का समय अपराधी को लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद रुपए भरा बैग निकालकर एक अपराधी आराम से काशीनाथ मोड़ की दिशा में भागा। सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि गार्ड सीएमएस में नया है। उसने कहा उसे कर्मियों ने नहीं बताया था कि बैग में रुपए हैं।  सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में अपराधियों की गतिविधिय...

डिजिटल नेटवर्क से जुड़ेंगे 849 थाने, लोगों को 7 तरह की सुविधाएं ऑनलाइन मिलेंगी

Image
पटना.   क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस), पुलिसिंग व कानून व्यवस्था में सुधार की बड़ी कोशिश है। बिहार सरकार/पुलिस ने इसके कार्यान्वयन के वास्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस से एकरारनामा किया है। इसके तहत प्रदेश के 849 थाने डिजिटल नेटवर्क से जुड़ेंगे। इससे लोगों को 7 तरह की सेवाएं ऑनलाइन मिलेंगी। वे शिकायत दर्ज करा सकेंगे। चरित्र सत्यापन, आवश्यक पुलिस अनुमति, खोए-पाए-लापता सामग्रियों की सूचना, खोए या चोरी हुए सामानों की जानकारी आदि भी ऑनलाइन मिलेगी। अपराधियों के फिंगरप्रिंट का डेटाबेस होगा। कहीं के भी अपराधी की जानकारी उसके फिंगरप्रिंट से हो सकेगी। फिंगरप्रिंट डेटाबेस से सिर्फ 89 सेकंड में अपराधी की पहचान हो सकेगी। थानों में गुंडा रजिस्टर, एफआईआर रिकॉर्ड आदि भी डिजिटल होंगे। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी एक थाना से दूसरे थाना में सूचना के आदान प्रदान में बहुत सुविधा व पारदर्शिता होगी। इससे पुलिस डायरी में हेरफेर करना मुश्किल होगा।    पटना और नालंदा में 32 हफ्ते में एक्टिव होगा :  इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पटना व नालंदा ...

भाकपा माले की रैली में आई बच्ची का सिर ग्रिल में फंसा, लोगों ने बमुश्किल निकाला बाहर

Image
पटना.  पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर गुरुवार को एक बच्ची का सिर लोहे के ग्रिल में फंस गया। बच्ची पूर्णिया जिले की रहने वाली है। वह अपने माता-पिता के साथ भाकपा माले की रैली में आई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी कोशिश के बाद बच्ची की जान बचाई। नीचे झांकने की कोशिश में फंसी:  बच्ची चार नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद सीढ़ी पर चढ़कर नीचे झांकने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसने ग्रिल में सिर घुसा लिया। सिर ग्रिल में घुस तो गया, लेकिन बाहर नहीं निकल रहा था। सिर फंसते ही बच्ची चीखने लगी। आवाज सुन प्लेटफॉर्म पर मौजूद सैकड़ों लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी। बच्ची के पिता और मौके पर जुटे अन्य लोग उसे बचाने की कोशिश में जुट गए।  ऐसे बची जान:  सिर फंसे होने के चलते बच्ची को पीछे की तरफ खींचकर ग्रिल से निकालना संभव न था। इस दौरान बच्ची दम साथ हुई थी तभी भीड़ से दो युवक आगे आए। उन्हें बच्ची की जान कैसे बचानी है यह पता था। युवक ने बच्ची के शरीर को ग्रिल से पार कराते हुए दूसरी तरफ निकाला और उसकी जान बचा ली। ग्रिल से निकलकर बच्ची ने राहत की सांस ली

बिहार : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया को मारी गोली, भागलपुर रेफर

Image
मधेपुरा :  बिहार में मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलपुर गांव में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने मकदमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया को गोली मार दी. पूर्व मुखिया को गोली मारने से इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के फुलपुर निवासी व पूर्व मुखिया दिलीप यादव सुबह घर से महज एक सौ मीटर दूर स्थित एक मचान पर ग्रामीणों के बीच बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान चौसा थाना क्षेत्र के कलासन की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधी आकर वहां रुके. उनमें से एक अपराधी ने पूर्व मुखिया पर गोली चला दी. गोली पूर्व मुखिया के शरीर के दाहिने बगल पंजरे में लगी. जब तक अपराधी दूसरी गोली चलाता तब तक पूर्व मुखिया किसी तरह अपनी जान बचाकर बगल के घरों से गुजरते हुए निकल गये. ग्रामीणों ने बताया कि गोली मारने के तुरंत बाद अपराधी पूर्णिया जिले के सीमावर्ती अकबरपुर थाना की फरार हो गये. वही घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में पूर्व मुखिया दिलीप यादव को स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया.

किताब रखकर छात्रों ने दिया एग्जाम केंद्राधीक्षक ने कहा- झगड़ा कौन मोल ले

Image
भागलपुर.   टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही लॉ की तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को छात्रों ने नकल की हदें पार कर दीं। छात्रों ने केन्द्राधीक्षक और वीक्षक के सामने किताब रखकर नकल की, लेकिन किसी ने नहीं रोका।  नकल का आलम यह था कि कुछ छात्र मोबाइल फोन पर खींची गई किताब के पन्नों की फोटो देखकर भी उत्तर लिखते रहे। कुछ छात्र तो फोन पर बात कर उत्तर पूछते और लिखते रहे। चिट-पुर्जे तो जहां-तहां फेंके मिले ही। जब इस बारे में केन्द्राधीक्षक डॉ. संजय कुमार झा से पूछा गया तो उनका जवाब जड़ कर देने वाला था। उन्होंने कहा कि जब छात्र इसी पर उतारू हैं तो क्या किया जाए। लंबे समय से छात्र जमे हुए हैं। इनसे कौन झगड़ा मोल ले। बताया गया कि छात्रों ने कुछ महीने पूर्व हुई परीक्षा के दौरान तत्कालीन केंद्राधीक्षक को फेंकने का प्रयास किया था। इसके चलते अब इन छात्रों से विवि के अधिकारी पंगा लेने से परहेज कर रहे हैं।  एक दिन पहले भी छात्रों ने की थी नकल 25 सितंबर से बहुद्देशीय प्रशाल में शुरू हुई लॉ की परीक्षा में लगातार छात्र नकल कर रहे हैं लेकिन केंद्राधीक...