Posts

Showing posts from August, 2018

​पूछताछ में खुलासा: तिवारी ने 5-se 5 लाख रुपए लेकर 100 शिक्षकों को कराया था बहाल, बोर्ड कर्मियों को देता था 4 लाख

Image
पटना.  टीईटी-2011 और शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में  बिहार बोर्ड  के अधिकारियों और फर्जी कैंडीडेट के बीच की सबसे बड़ी कड़ी विजय कुमार तिवारी लंबे समय से पुलिस के निशाने पर था। बुधवार को गिरफ्तारी के  बाद  पूछताछ के बाद उसने कई बोर्ड कर्मियों का नाम लिया है। सत्यापन के लिए पुलिस सभी से पूछताछ करेगी। तिवारी का साथ देने वाले कुछ बोर्ड कर्मी जेल में भी हैं। मूल रूप से औरंगाबाद का रहने वाला तिवारी पटना के रूपसपुर में रहकर 10 साल से बिहार बोर्ड में दलाली कर रहा है। उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। दलाली के पैसे से आलीशान मकान बनवाया है और करोड़ों की जमीन भी राजधानी में अर्जित की है।  एक काॅलेज के प्रिंसिपल ने कराई थी जान-पहचान  तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह लगभग दस साल पहले अपने जिले के एक वित्तरहित काॅलेज के प्रिंसिपल के साथ बोर्ड ऑफिस आया था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान बोर्ड के कुछ अधिकारियों से हुई थी। उसने कहा कि उसने तब काॅलेज का काम पैसे देकर करवाया था। इसके बाद वह पटना ही रह गया और बोर्ड में दलाली करने लगा।  साहेबपुर कमाल के बीईओ ने दिए थे ...

​राज्य के 190 डाकघरों में कल खुलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

Image
पटना.  बिहार डाक सर्किल के मुख्य डाक महाध्यक्ष एमई हक ने कहा कि 1 सितंबर को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  पूरे देश में एक साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को लॉन्च करेंगे। पटना जीपीओ में 2.30  बजे  केंद्रीय मंत्री  रामकृपाल यादव  व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इसका उद‌्घाटन करेंगे। मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद आरके सिन्हा, महापौर सीता साहू, विधायक आशा देवी, श्याम रजक, रणविजय सिंह उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के एक मिस्ड कॉल पर बैंक उनके घर पहुंच जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। बिहार के 38 जिलाें में 38 शाखाएं खोली गई है। पटना सहित 190 डाकघरों में इसकी सुविधा मिलेगी। 152 ग्रामीण डाकघरों को भी जोड़ा गया है। 

रेलवे टेंडर घोटाला: राबड़ी देवी और तेजस्वी समेत 14 आरोपियों को जमानत, लालू के खिलाफ वॉरंट jaरी

Image
दिल्ली .   रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादवसमेत 14 आरोपियों को जमानत दे दी। सभी को एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई। वहीं, कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ वॉरंट जारी किया और उन्हें 6 अक्टूबर को पेश होने को कहा। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू ने गुरुवार को रांची के सिविल कोर्ट परिसर स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया था।  सीबीआई के मुताबिक, रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद ने 2005-06 में कोचर बंधुओं (सुजाता होटल के निदेशक विनय कोचर-विजय कोचर) को आईआरसीटीसी के 2 होटल (रांची, पुरी) लीज पर दिलाए। इसके बदले पटना में 3 एकड़ जमीन ली। कोचर बंधुओं ने यह जमीन सरला गुप्ता की कंपनी को बेची। बाद में इस कंपनी का मालिकाना हक राबड़ी और तेजस्वी की कंपनी के पास आ गया। इसी जमीन पर पटना में एक मॉल बन रहा है।

कोर्ट मैरिज करने के लिए प्रेमी जोड़ा जब पहुंचा कचहरी और तभी...

Image
कैमूर :  कहते है कि दो प्यार करनेवाले की कभी हार नहीं होती. कुछ इसी विश्वास पर गुरुवार को बिहार के भभुआ कचहरी में कोर्ट मैरिज करने आये प्रेमी जोड़ों को कुछ युवकों ने कचहरी के बाहर घेरने का प्रयास करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. लेकिन, वहां तैनात पुलिस के जवानों ने माजरे को भांपते हुए प्रेमी जोड़ों और लड़की की मां को वैसे लोगों से बचाते हुए उन्हें भभुआ थाने पहुंचा दिया. भभुआ थाने में भी लड़के और लड़की के बीच की शादी तोड़वाने के लिए लगे लोग वहां भी पहुंच गये. लेकिन, लड़का और लड़की के मां-बाप के राजी होने को जाने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया.  प्रेमी युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुगिया पोखर निवासी अवध पासवान का बेटा कृष्णा पासवान बताया जाता है. जबकि, युवती यूपी के भदोही जिला अंतर्गत दारोपुर के रहनेवाले साबिर अंसारी की बेटी हसीना खातून है. इस मामले में पता चला है कि सुगिया पोखर का रहनेवाला कृष्णा पिछले पांच वर्षों से भदोही में रह कर मिस्त्री का काम करता है. वहां रहने के दौरान ही बगल में रहनेवाली उक्त लड़की से उसका प्रेम संबंध हो गया. इस बीच दोनों के बीच प्यार की जानकारी ...

बिहार : खेत में घोंघा चुनने गये पांच बच्चों में से 3 की डूबने से मौत

Image
मोतिहारी :  बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत बहलोलपुर गांव की आबादी से दूर पानी भरे खेतों में घोंघा (सितुआ) चुनने गये पांच बच्चों में से तीन की आज डूबकर मौत हो गयी, जबकी दो बच्चों को आसपास मौजूद लोगों ने डूबने से बचा लिया.  चकिया पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक बच्चों में बहलोलपुर गांव निवासी शंभू राय की 13 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी, रूपलाल राय की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी और ललन राय के 14 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बौद्ध मठ में असम के 15 बाल लामाओं के यौन शोषण के आरोपित को भेजा गया जेल

Image
गया :  बिहार के गया जिले के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धर्म स्थल बोधगया स्थित एक बौद्ध मठ में असम के 15 बाल लामाओं का शारीरिक और यौन शोषण करने के आरोपी भंते संघप्रिया सुजॉय को आज न्यायिक हिरसात में जेल भेजा दिया गया. गया के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इस मामले की जांच के लिए बोधगया पुलिस उपाधीक्षक रमन कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसकी निगरानी पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार करेंगे.  पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार ने बताया कि आज स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किये जाने के बाद गिरफ्तार भंते, जो कि एक बंगलादेशी नागरिक है, को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में गया केंद्रीय कारा भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्चों की मेडिकल जांच किये जाने के साथ न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष उनका बयान रिकॉर्ड किये जाने के बाद उन्हें अपने परिजनों के साथ घर जाने की इजाजत दे दी गयी है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद (आईबीसी) ने इस मामले पर विचार के लिए आज बोधगया में एक आपातकालीन बैठक बुलायी थी.

दो हफ्ते के भीतर सभी अवैध पैथोलॉजी लैब बंद कराए बिहार सरकार : पटना हाईकोर्ट

Image
पटना  : पटना उच्च न्यायालय ने आज बिहार सरकार को प्रदेश में अवैध रूप से संचालित सभी पैथोलॉजी लैबों को दो सप्ताह के भीतर बंद कराने का निर्देश दिया. मुख्य न्यायाधीश एमआर शाह और न्यायमूर्ति रवि रंजन की खंडपीठ ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माईक्रोबायोलोजिस्ट द्वारा दायर एक जनहित याचिका की आज सुनवाई करते हुए आज उक्त निर्देश दिये.  याचिका के द्वारा राज्य में "विभिन्न पॉलीक्लिनिक्स, पैथ लैब, नर्सिंग होम और छोटे, मध्यम और बड़े अस्पतालों के अवैध तरीके से संचालित किये जाने की ओर ध्यान अदालत का ध्यान आकर्षित किया गया था. अदालत ने राज्य सरकार को दो हफ्तों के भीतर की गई कार्रवाई को लेकर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. राज्य सरकार के केवल 19 जिलों के पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं से संबंधित जानकारी अदालत के समक्ष रखे जाने पर उसे उनके बारे में मामले की सुनवाई की अगली तारीख को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा.

JEE, NEET और UGC NET की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री कोचिंग, ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

Image
  photo credit ndtv उच्च शिक्षा के एंट्रेंस की तैयारी करने के लिए 2019 से स्टूडेंट्स ( Students ) को पैसे खर्च नहीं करने होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) द्वारा 2019 से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग (Free Coaching) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग की सुविधा देने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपने 2,697 परीक्षण अभ्यास केंद्रों को 2019 में टीचिंग सेंटर में बदल देगी. पहले चरण में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) JEE Main 2019 के लिए छात्रों का मॉक टेस्ट कराएगा. साथ ही एंजेंसी UGC NET 2019 के लिए भी मॉक टेस्ट आयोजित करेगी. NEET UG कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा नहीं है इसलिए इसका कोई मॉक टेस्ट नहीं होगा. इतना ही नहीं परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट को एनटीए (National Testing Agency) के शिक्षकों के साथ डिस्कस कर सकते हैं, इससे उम्मीदवारों को उनकी गलतियों का पता चल सकेगा. सरकार की इस पहल से देश के कई स्टूडेंट्स (Students) को लाभ मिलेगा. अभी पहले चरण में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE-Main 2019 के लिए मॉक टेस्ट आयोज...

​फुलवारीशरीफ से शिक्षक भर्ती घोटाले का एक दलाल गिरफ्तार

Image
पटना.  टीईटी-2011 व शिक्षक भर्ती घोटाला में  एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फुलवारीशरीफ में छापेमारी कर फर्जी तरीके से बहाल कराने वाले बड़े दलाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। तिवारी ने बोर्ड कर्मियों  की  मिलीभगत से दर्जनों शिक्षकों की बहाली कराई। पुलिस तिवारी को लेकर बेगूसराय व आसपास इलाकों में अन्य दलालों दीपक और मुकेश को दबोचने के लिए छापेमारी करने में जुटी है। पिछले एक माह से सुस्त पड़ी एसआईटी की यह बड़ी कार्रवाई है। मुकेश और दीपक की गिरफ्तारी हो गई, तो इस घोटाले के और अहम खुलासे होने की उम्मीद है। कोतवाली थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में  बोर्डकर्मी जटाशंकर, अमितेश, अमित, सुजीत और  राजेश रंजन  के साथ ही शिक्षिका सुमन कुमारी, पूजा भारती, श्वेता, मंजू व पूजा के पति  अरुण कुमार  को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विधि-व्यवस्था डीएसपी एमके सुधांशु ने तिवारी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।  निगरानी की भी रिपोर्ट में नाम:  सूत्रों के अनुसार निगरानी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तिवारी नाम का दलाल ही बोर्ड के ...

NOTICE :SEND YOUR NEWS TO US

Image
रोजाना अच्छी ख़बरें पाने के लिए play store se App download kare https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khabar.seemachal.news  के Official WhatsApp number 7070815695 को अपने फोन में Save करें, और फिर अपना नाम, शहर और उम्र लिखकर हमको भेज दें। आप अगर किसी ग्रुप में है, तो भी हमारा नंबर उस ग्रुप में एड कर सकते हैं।  अगर आपके पास कोई अच्छा वीडियो या ख़बर हैं तो आप हमारे WhatsApp नंबर पर भेज सकते हैं। धन्यवाद

2019 लोकसभा चुनाव: बिहार में सीट बंटवारे का ये है BJP का नया 'फॉर्मूला', जानें किसको मिलेगी कितनी सीट

Image
नई दिल्ली:  2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी ने फॉर्मूला तैयार कर लिया है. बीजेपी ने जो फॉर्मूला तैयार किया है उसके मुताबिक, बीजेपी बिहार की 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. आपको बता दें कि अभी बिहार में बीजेपी के पास 22 सांसद हैं. वहीं इस सीट बंटवारे के फॉर्मूले से साफ है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना चाहती है. इसलिए बीजेपी नाराज चल रहे सहयोगी दल जेडीयू को आगामी लोकसभा चुनाव में 12+1 सीट देने के फॉर्मूले पर विचार कर रही है. आपको बता दें कि कई बार जेडीयू के अलग-अलग नेता सीट बंटवारे को लेकर अपनी इच्‍छा जाहिर कर चुके हैं.  जेडीयू के पास मौजूदा वक्‍त में 2 लोकसभा सांसद हैं और बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में  जेडीयू 12 +1 सीट दे सकती है. इसमें से 12 सीट जेडीयू को बिहार में और एक सीट झारखंड़ या यूपी में दे सकती है.  वहीं राम विलास पासवान की पार्टी एलजेपी के पास फिलहाल 6 सांसद हैं और 2014 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार बिहार में एनडीए के सीटों के बंटवारे म...

समस्तीपुर : गार्ड को गोली मार अपराधियों ने 52 लाख 74 हजार लूटे

Image
समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित एलआइसी कार्यालय के सामने से गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर करीब 52 लाख 74 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये लेकर फायरिंग करते हुये ताजपुर की ओर भाग निकले. वहीं, जख्मी गार्ड को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत गार्ड की पहचान दिनबंधु झा के रूप में की गयी है वह विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. बताया गया है कि लूटा गया रुपया एलआइसी से एक्सिस बैंक में जमा होने जा रहा था. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर करीब दो बजे एलआइसी से 52 लाख 74 हजार रुपया निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस की गाड़ी से एक्सिस बैंक में जमा होने जा रहा था. गाड़ी पर जैसे ही रुपया लादा गया. दो बाइक पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें तीन गोली गार्ड को लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी गाड़ी में रखा रुपयों से भरा ...

16 सितंबर को बीजेपी मनाएगी अटल जी प्रथम मासिक पुण्यतिथि: अमित शाह

Image
नई दिल्ली:  बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि 16 सितम्बर 2018 को अटल जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर भाजपा की सभी इकाइयां अटल जी को काव्यांजलि देकर उनकी स्मृति को आगे बढ़ाने का काम करेगी. उन्‍होंने कहा कि देशभर की हर विधानसभा में लगभग 4,000 से ज्यादा स्थानों पर अटल जी को काव्यांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें अटल जी के काव्य पठन को लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा और साथ ही कवि सम्मेलनों का भी आयोजन किया जायेगा. 

भारत में हर व्यक्ति कर सके इंटरनेट का इस्तेमाल, इसके लिए GOOGLE ने बनाया प्लान

Image
New York:  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कल गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने उनके साथ भारत में कंप्यूटर में भारतीय भाषाओं के प्रयोग तथा यांत्रिक बुद्धि के इस्तेमाल आदि के जरिए हर जगह के व्यक्ति के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आसान बनाने और भारतीय उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की.  अमेरिकी यात्रा पर आए प्रसाद कल गूगल के कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू मुख्यालय गए. गूगल ने एक बयान में कहा कि प्रसाद ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस बैठक के दौरान भारतीय प्रयोगकर्ताओं को सशक्त करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा हुई. प्रसाद को बताया गया कि गूगल की योजना पूरे भारत में लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल सरल बनाने की है. 

मुजफ्फरपुर : तेजस्वी यादव पर सीजेएम कोर्ट ने दी केस चलाने की अनुमति

Image
मुजफ्फरपुर : पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर सीजेएम हरि प्रसाद ने मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने उनके खिलाफ परिवाद दायर कर सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया था. 20 सितंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी. बुधवार को दोपहर दो बजे नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा अपने अधिवक्ता के साथ सीजेएम न्यायालय में उपस्थित हुए. उन्होंने कोर्ट से कहा कि मैं इस केस का परिवादी हूं.     केस को मंजूर करते हुए इसे चलाने की अनुमति दी जाये.  सीजेएम हरि प्रसाद ने केस को मंजूर करते हुए अपने निजी संचिका में रख लिया. वही मंत्री सुरेश शर्मा के शपथ पत्र पर बयान  के लिए 20 सितंबर की तिथि निर्धारित की. उसी दिन सुरेश शर्मा न्यायालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करायेंगे. 

सीतामढ़ी : शादी के छह साल बाद से पत्नी नहीं लगती थी सुंदर, हत्या कर शव को जलाया, पुलिस ने बरामद किया अधजला शव

Image
सीतामढ़ी :  बैरगनिया थाना क्षेत्र पचटकी यदू गांव में एक विवाहिता की जला कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान हरिशंकर प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी वीणा देवी के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतका के अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही मामले में ससुर रामचंद्र साह और सास शांति देवी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्र साह के घर पर दारोगा शत्रुघ्न साह के नेतृत्व में छापेमारी कर शव की बरामदगी कर ली गयी है.  पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली महादेव टोला वार्ड-14 निवासी मृतका के भाई सोनू सर्राफ के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोनू सर्राफ ने बताया है कि उसका बहनोई अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से उसकी बहन को सुंदर नहीं होने की बात कह कर हमेशा मारपीट करता था. सभी आरोपितों ने मंगलवार की रात एकमत होकर उसकी बहन की जलाकर हत्या कर दी. एक माह पूर्व भी उसके बहनोई ने फोन करके बहन को ले जाने के लिए कहा था. साथ ही धमकी दी थी कि तुम्हारी बहन सुंदर नहीं है, इस...

नाबालिग बच्चों से दुराचार का मामला : पीड़ित बच्चों का आज दर्ज होगा बयान, कोर्ट में पेश किया जायेगा आरोपित भिक्षु

Image
गया :  बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तीपुर स्थित प्रज्ञा ज्योति बुद्धिस्ट नोविस स्कूल एंड मेडिटेशन सेंटर में असम के देहाती क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाने के नाम पर भिक्षु द्वारा दुराचार और अनैतिक कार्य करने के मामले में पीड़ित बच्चों का आज गुरुवार को अदालत में बयान दर्ज कराया जायेगा. सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों, पुलिस पदाधिकारी और बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी को असम भवन भेजा गया है. साथ ही बच्चों से पूछताछ करने के साथ घटन के संबंध में जानकारी ली जा रही है. वहीं, संस्था के संचालक को बोधगया से गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पटना : पुलिस की गश्ती टीम पर तलवार से हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल, पुलिस ने हमलावर को मारी गोली

Image
मनेर :  पटना जिले के मनेर के सादिकपुर पंचायत स्थित श्रीनगर गांव के नजदीक एनएच-30 के किनारे जा रही पुलिस की गश्ती टीम पर बुधवार की देर रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया. इस हमले में थाने के एक दारोगा समेत एक होमगार्ड और एक जिला पुलिस बल का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के दूसरे दल पर भी उक्त व्यक्ति ने हमला करना चाहा. वहीं, पुलिस अपनी सुरक्षा में  किये फायरिंग में हमलावर को दो गोलियां लगी हैं. सभी घायलों का इलाज पटना और दानापुर में चल रहा है.  जानकारी के मुताबिक, गश्ती के लिए पुलिस की टीम बुधवार की रात को छितनावां की ओर निकली थी1 गश्ती के दौरान 35 वर्षीय दारोगा नीरज कुमार को श्रीनगर के पास संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति मिला. उसे देखकर पुलिस की गश्ती टीम रुक गयी और पूछताछ के लिए उसके नजदीक गयी. इसी बीच, पास रखे एक बैग से संदिग्ध व्यक्ति ने तलवार जैसा एक धारदार हथियार निकाल कर अचानक दारोगा पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने गये 60 वर्षीय होमगार्ड लक्ष्मण प्रसाद और जिला पुलिस बल के 30 वर्षीय जवान रणजीत कुमार पर भी हम...

खेल कोटे में होगी खिलाड़ियों की नियुक्ति : सुशील मोदी

Image
पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित ‘खेल सम्मान समारोह’ को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकारी सेवाओं में दिये गये आरक्षण के अनुरूप खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी. डेढ़ सौ खिलाड़ियों की नियुक्ति की जा चुकी है तथा 258 की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. तीन महीने में टास्क फोर्स की रिपोर्ट आने के बाद खेल व खिलाड़ियों के विकास की विशेष कार्ययोजना बनायी जायेगी. पटना में खेल परिसर के निर्माण के लिए इंडोर स्टेडियम के बगल की साढ़े तीन एकड़ जमीन कला व संस्कृति विभाग को स्थातंरित कर दी गयी है. इसके अलावा गर्दनीबाग में 15 एकड़ भूमि में खेल परिसर का निर्माण प्रस्तावित है. राजगीर में 90 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गयी है जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम व स्पोर्टस एकेडमी का निर्माण होगा.  भारत सरकार द्वारा ‘खेलो इंडिया’ के तहत राज्य स्तर पर स्टेडियम के निर्माण के लिए 3 करोड़, जिला स्तर के लिए डेढ़ करोड़ तथा अनुमंडलों व प्रखंडों  के लिए 75 लाख रुपये दिये जायेंगे. खेलो इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने 38 पदक प्राप्त कर बिह...

हाईकोर्ट ने CBI को फटकारा, CBI डायरेक्टर को मॉनिटरिंग का दिया निर्देश, कहा- आश्रय गृहों का ब्योरा पेश करे सरकार

Image
पटना :  मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई के डायरेक्टर को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सूबे के आश्रय गृहों के बारे में पूरा ब्योरा पेश करने का निर्देश दिया.  मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह और न्यायाधीश डॉ रविरंजन की खंडपीठ ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई के डायरेक्टर को मॉनिटरिंग करने के साथ जरूरत के मुताबिक एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया. वहीं, मामले की जांच कर रहे सीबीआई के आरक्षी अधीक्षक के तबादले को लेकर भी सवाल उठाये. सीबीआई की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी फटकार भी लगायी. वहीं, पीड़ित बच्चियों से महिला अधिक्ता ही पूछताछ करेंगी. जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता प्रकृतिका शर्मा अब बच्चियों से पूछताछ करेंगी. 

कोर्ट ने तीन पुलिस अधिकारी को फरार घोषित किया

Image
आरा :  मारपीट करने के एक मामले में कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर सप्तम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव शंकर ने अभियुक्त तत्कालीन नगर थाने के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिन्हा, दारोगा उदय प्रताप सिंह व राम कुमार सिंह को फरार घोषित करते हुए स्थायी वारंट निर्गत करने का आदेश दिया है. बता दें कि नगर थानांतर्गत महाजन टोली के एक आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्यनाथ सिन्हा ने सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दाखिल किया था कि 10 जनवरी, 2003 को उक्त तीनों पुलिस अधिकारी ने उसके क्लिनिक में आकर बंदूक जमा करने को लेकर उसके साथ मारपीट की और रुपया ले लिया गया था. कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद उक्त तीनों अभियुक्तों को कोर्ट उपस्थित होने के लिए जब्ती- कुर्की का आदेश भी जारी किया गया था.

बिहारशरीफ : पानी भरे खड्ड में कार गिरने से चिकित्सक की मौत

Image
बिहारशरीफ  : बिहार के नालंदा जिला के हरनौत थाना अंतर्गत मूढारी गांव के पास आज एक कार के अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरने से एक चिकित्सक की मौत हो गयी. हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान उनके पास से मिले कागजात के जरिये डॉ प्रदीप कुमार के रूप में की गयी है जो पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत इंदिरा लेन के रहने वाले हैं. संजय ने बताया कि हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गयी है.

छात्रा की शिकायत के बाद बिहार बोर्ड पर लगा 5 लाख का जुर्माना, पढ़ें...क्या है मामला

Image
पटना :  पटना हाईकोर्ट ने मैट्रिक परीक्षा 2017 में सेकंड टॉपर भव्या कुमारी की याचिका पर फैसला देते हुए दो हफ्ते में संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. साथ ही भव्या कुमारी की याचिका पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस सीएम सिंह ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह राशि जमुई के सिमलतला आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल को दी जायेगी. जिसका उपयोग विद्यालय के विकास के लिये किया जायेगा. अंक में संशोधन होने के बाद भव्या मैट्रिक परीक्षा 2017 संयुक्त टॉपर होगी. बेगूसराय की रहने वाली भव्या कुमारी को 464 और टॉपर प्रेम कुमार को 465 अंक मिले थे. याचिका में भव्या ने कहा था कि उसे हिंदी में कम अंक दिये गये, जिस कारण वह उस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त नहीं कर पायी. कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां एक ओर बोर्ड पर आर्थिक दंड लगाया. वहीं भव्या के परिणाम को संशोधित करने का भी निर्देश दिया है.

​सुप्रीम कोर्ट बहस में शिक्षक संघ के वकील ने आरटीई के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति को बताया गलत

Image
पटना.  शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) लागू होने के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति गलत है। आईटीई के बाद नियमित शिक्षकों की बहाली होनी चाहिए थी। बिहार छोड़ अन्य किसी भी राज्य में आरटीई के  बाद  शिक्षकों को नियोजन नहीं हुआ है। 3.56 लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन मामले पर मंगलवार को 15वें दिन दोनों पालियों में लगभग साढ़े तीन घंटे बहस के बाद भी सुनवाई अधूरी रही। अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।  न्यायाधीश एएम सप्रे और यूयू ललित की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने पूछा- सातवां वेतन लागू होने के बाद नियोजित और नियमित वेतनमान वाले शिक्षकों के वेतन में कितना अंतर हो जाएगा। शिक्षकों की कैटेगरी की भी जानकारी मांगी। शिक्षक संघ की ओर से फिर एक बार दोहराया गया कि नियोजित शिक्षकों को समान वेतन नहीं देकर उनके अधिकार का सरकार हनन कर रही है, वहीं सरकार की ओर से फिर एक बार कहा गया- आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि अधिक वेतन दे सके। सरकार ने भरोसा दिलाया कि लगातार नियोजित शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी जारी रहेगी। केंद्र सरकार की ओर से एटार्नी जनरल वेणु गोपाल ने कहा था समान व...

जिलों में स्थापित हो पशु विज्ञान केंद्र, जमीन उपलब्ध कराएगी सरकार: नीतीश

Image
पटना.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र की तरह राज्य में पशु विज्ञान केंद्र की स्थापना होना चाहिए। इसके लिए आईसीएआर मदद करे। राज्य सरकार इसके लिए जमीन उलपब्ध कराएगी। पशु अस्पताल  इफेक्टिव  नहीं है। सभी पशुओं के इलाज के लिए पशु अस्पताल में बेहतर व्यवस्था करनी होगी। बीमार पशुओं को एडमिट कराने की सुविधा के साथ इंडोर और आउटडोर ठीक करने की करने की जरूरत है। अस्पताल में अलग-अलग एक्सपर्ट पशु चिकित्सकों का पद सृजन करें। आवश्यक दवा उपलब्ध हरे। अस्पताल में सुधार के लिए धन की कमी नहीं होगी। एक बहुत ही अच्छा पशु अस्पताल बनाने के लिए जो भी कदम उठाना पड़े उठाइए। पशुओं के देसी नस्ल को बढ़ावा देना होगा। बुधवार को वे अधिवेशन भवन में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की प्रथम स्थापना दिवस मारोको संबोधित कर रहे थे।

हर घर बिजली योजना: बिहार के 93% घरों में बिजली

Image
पटना.  बिहार के 93 फीसदी घरों में तक बिजली पहुंच चुकी है। अब महज सात फीसदी घर ही बगैर बिजली के रह गए हैं। इन घरों में दिसंबर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। केन्द्र  सरकार  की ताजा रिपोर्ट बतायी है कि सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाने के मामले में बिहार का काम इस समय पूरे देश में सबसे बेहतर है। पिछले साल अक्टूबर में सौभाग्य योजना लागू होने के बाद लक्ष्य के अनुसार बिहार में 70 फीसदी घरों तक बिजली पहुंची।  पिछले साल दिसंबर के अंत तक बिहार के सभी गांवों में बिजली पहुंची थी और उसी समय दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके पहले मई तक हर टोले में बिजली पहुंचाई गई। मई के बाद पावर होल्डिंग कंपनी पूरी तरह हर घर बिजली योजना को सरजमीन पर उतारने में जुट गई। इस समय बिहार के 17 जिलों के हर घर में जबकि 57 फीसदी गांवों में हर घर बिजली पहुंच चुकी है। इसके अलावा आठ जिलों में 90 फीसदी से अधिक घरों तक बिजली पहुंची है। सबसे पीछे कैमूर है, जहां 62 फीसदी घरों में ही बिजली पहुंची है। कटिहार में 98 फीसदी, बांका में 95 फीसदी, पटना में 95 फीस...

राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना, शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में होंगे पेश

Image
पटना.  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बुधवार दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए हैं। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू परिवार को समन जारी कर 31  अगस्त  को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने 30 जुलाई को चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा था। लालू परिवार के तीनों सदस्य पर आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर में हेराफेरी का आरोप है।

मुझे और मेरे परिवार को फंसाने की हो रही साजिश, तानाशाही और इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा देश- लालू यादव

Image
पटना.   चारा घोटाले में दोषी लालू प्रसाद यादव बुधवार को रांची रवाना हो गए। गुरुवार को वे सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करेंगे। रांची रवाना होने से पहले लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। हमें घेरकर रखा जा रहा है ताकि चुनाव में सक्रिय नहीं हो पाएं। देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। बिहार में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। हर दिन हत्या और दुष्कर्म और रेप की खबरें आती रहती हैं।  उन्होंने भीमा-काेरेगांव हिंसा मामले में पांच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी का भी निंदा की। लालू ने कहा कि यह दर्शाता है कि देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने मुंबई, एम्स और रिम्स में इलाज कराया, लेकिन पूरी तरह निरोग नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। देश, प्रधानमंत्री से इस तरह बात सुनने की उम्मीद नहीं रखता है। लालू ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं न्यायालय के निर्देश का पूरा पालन करूंगा।  लालू रिम्स में ...

पटना : ग्राम स्वराज अभियान के तहत 6.41 लाख को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन : सुशील मोदी

Image
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ की समीक्षा के बाद  बताया कि ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत भारत सरकार द्वारा चिह्नित बिहार के सर्वाधिक पिछड़े 13 जिलों के 8,219 गांवों के पात्रता रखने वाले सभी 6 लाख 41 हजार परिवारों को 15 अगस्त तक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिये गये हैं.   मोदी ने बताया कि इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा राज्य के सभी एससी, एसटी, अतिपिछड़ा वर्ग व प्रधानमंत्री आवास तथा अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए इस साल 20 अप्रैल से योजना प्रारंभ की गयी है. जून, 2014 से प्रारंभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बिहार के 1 करोड़ 18 लाख लक्षित परिवारों के विरुद्ध अब तक 60 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है.    एक जून, 2014 को  बिहार में सक्रिय एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या मात्र 48 लाख (23.5 प्रतिशत) थी, वहीं  एक अगस्त, 2018 तक यह बढ़ कर 1 करोड़ 42 लाख हो गयी हैं. इस प्रकार एनडीए सरकार के चार वर्षों के कार्य...

पटना : सरकारी हाईस्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 30% भी नहीं

Image
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई स्तर पर कवायद किये जा रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद भी स्कूल की कक्षाओं खासकर हाईस्कूल में छात्रों की उपस्थिति नहीं बढ़ रही है. हर तरह से प्रयास करने के बाद रोजाना हाईस्कूलों में 30 फीसदी बच्चे भी उपस्थित नहीं हो पाते हैं.    जबकि, स्कूलों के रजिस्टर पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों का नामांकन दर्ज रहता है. फिर भी बच्चों की उपस्थिति नदारद ही रहती है.  इसमें सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर बच्चे नामांकन कराने के बाद स्कूल क्यों नहीं आते या नामांकन करवाने के बाद कहां गायब हो जाते हैं. हालांकि, प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की स्थिति इतनी खराब नहीं है. वहां 55 से 60 फीसदी तक बच्चे रोजाना क्लास में उपस्थित होते हैं.    लेकिन, जैसे-जैसे क्लास बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे बच्चों की उपस्थिति कम होती चली जाती है. हाईस्कूल के स्तर पर साइकिल, पोशाक समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाले छात्रों की संख्या उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या से कहीं ज्यादा रहती है. जबकि, साइकिल और पोशाक य...

तेजस्वी ने ले रखी है बिहार को बदनाम करने की सुपारी: जदयू

Image
पटना.  जदयू ने राजद पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है। मंगलवार को जदयू के एमएलसी नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता डॉ.अजय  आलोक  और राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राजद और तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कुर्सी के लिए छटपटा रहे तेजस्वी जदयू नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की बहन-बेटियों की चिंता नहीं है। वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। सहरसा में छेड़छाड़ के वायरल वीडियोपर जदयू नेताओं ने कहा कि जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह दो महीने पुराना है। सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी चीजें खोज-खोज कर लाई जा रहीं हैं। इस वीडियो को वायरल करने में भी राजद के ही लोगों का हाथ है। ऐसी शर्मानक चीजें देख कर जनता दुखी हो रही है, लेकिन राजद को मजा आ रहा है। तेजस्वी ने बिहार को बदनाम करने के लिए सुपारी ले रखी है। सत्ता से बेदखल होने के बाद वे कुर्सी के लिए छटपटा रहे हैं। कानून से डरें तेजस्वी जदयू ने कहा कि अब तक बिहार में छेड़खानी और महिला प्रताड़ना की जितनी भी घटनाएं हुई हैं

दानापुर : तीन बच्चों की मां की हत्या, सास गिरफ्तार, पति, ससुर व देवर फरार

Image
दानापुर : शाहपुर थाना  के विजापत  गांव में विवाहिता की गला दबाकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. मृतका तीन बच्चों की मां थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.  मृतका के दादा राम अयोध्या राय ने स्थानीय थाने में मृतका के पति राकेश यादव, ससुर अमरजीत राय, सास आशा देवी व देवर राजेश कुमार के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मृतका के सास आशा देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.   मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी आनंदी राय ने अपनी  30 वर्षीया पुत्री उषा देवी की शादी शाहपुर थाने के विजापत निवासी अमरजीत राय के पुत्र राकेश  यादव से सात साल पूर्व की थी. मृतका के दादा राम अयोध्या राय ने बताया कि सोमवार को दोपहर में उषा   के पड़ोसी ने सूचना दी कि आपकी पोती की  ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है. 

पटना : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील, ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग में सभी दलों के प्रतिनिधि हों शामिल

Image
पटना : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी जिलों में ईवीएम की एफएलसी प्रारंभ हो गयी है.    इसलिए बेहतर होगा कि राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि इसमें शामिल होकर अपने सभी संदेह दूर कर लें. भेल के इंजीनियरों द्वारा कंट्रोल यूनिट (ईवीएम) के वेरिफिकेशन के बाद उस पर स्पेशल पिंक स्लिप लगा सुरक्षित रखा जायेगा.ताकि, उनका चुनावों में इस्तेमाल हो सके. वे निर्वाचन मुख्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे.    इस बैठक में भाजपा के जयप्रकाश, सीपीआई के इंदूभूषण वर्मा, कांग्रेस के सरोज तिवारी, एनसीपी के अनिल कुमार झा, राजद के अशोक कुमार सिंह, जदयू के अनिल कुमार और लोजपा के राजेंद्र विश्वकर्मा आदि ने भाग लिया.   दूर किया जायेगा हर संदेह : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के हर संदेह को दूर किया जायेगा. पिंक  सील नासिक प्रोडक्ट है, जिसकी डुप्लिके...

पटना : मौर्या होटल से रामगुलाम चौक तक सात मीटर और चौड़ी होगी सड़क, बनेंगे पार्किंग, जॉगिंग ट्रैक व ग्रीन बेल्ट

Image
पटना : राम गुलाम चौक से मौर्या होटल जाने वाली सड़क के किनारे 75 से 80 फुट चौड़ी  सरकारी जमीन है. इस जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा था, जिसे  सोमवार को खाली कराया गया. अब मौर्या होटल से राम गुलाम चौक तक सड़क सात  मीटर और चौड़ी होगी. इसके साथ ही खाली करायी गयी जमीन पर पार्किंग के साथ-साथ जॉगिंग ट्रैक व ग्रीन बेल्ट बनाया जायेगा.    सरकारी जमीन से अतिक्रमण  हटने के बाद दोपहर एक बजे प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर निरीक्षण के लिए  पहुंचे. निरीक्षण के दौरान आनंद किशोर ने पथ निर्माण विभाग के  कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार राय को निर्देश दिया कि चौड़ी सड़क,  पार्किंग, ग्रीन बेल्ट व जॉगिंग ट्रैक की योजना तैयार करें. एक सप्ताह के  भीतर प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, ताकि शीघ्र स्वीकृति देकर  योजना पूरी की जा सके.    अभी 14 मीटर चौड़ी है सड़क : मौर्या  होटल से राम गुलाम चौक और राम गुलाम चौक से मौर्या होटल तक आने-जाने वाली  सड़क सात-सात मीटर चौड़ी सड़क है.    इस सड़क की चौड़ाई को बढ़ा कर 10.5-10...

बाइक गायब करने में प्राथमिकी की जगह सनहा दर्ज करने की जांच शुरू

मुजफ्फरपुर  : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर से बाइक गायब करने  के मामले में सनहा दर्ज करने पर सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने सोमवार को जांच शुरू कर दी.  21 अगस्त को अभिषेक चौहान उर्फ लक्की आरडीएस कॉलेज के गेट पर पंकज मार्केट के सौरभ कुमार सिंह की बाइक सामान लाने का झांसा देकर ले गया.   काफी देर तक जब वह नहीं लौटा, तो सौरभ ने उसके मोबाइल पर फोन किया. अभिषेक ने उसे गाली देते हुए गाड़ी मांगने पर हत्या तक की धमकी दे दी. अंत में दो दिनों बाद पीड़ित सौरभ काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच इस मामले की लिखित शिकायत की. लेकिन, पुलिस सक्रिय नहीं हो सकी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय सनहा दर्ज कर शिथिल हो गयी. पुलिस की सुस्त रवैये को देख सौरभ ने खुद बाइक बरामद करने की कवायद शुरू कर दी.   रविवार 26 अगस्त को सतपुरा से अभिषेक को पकड़ नगर पुलिस के हवाले कर दिया. नगर पुलिस की सूचना के बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस उसे अपने कब्जे में लिया और अमानत में ख्यानत से संबंधित धारा- 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भ...

सहरसा में छात्रा से छेड़खानी का VIDEO वायरल, एक मनचला गिरफ्तार

Image
सहरसा :  बिहार के सहरसा में मनचलों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब दिनदहाड़े लड़की को छेड़ने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साइकिल के कैरियर पर किताब रखकर पढ़ने या पढ़कर वापस अपने घर लौट रही एक छात्रा दिख रही है. शहर की इस स्कूली छात्रा के साथ दिनदहाड़े मनचले युवकों द्वारा छेड़खानी किया जा रहा है.  वीडियो में साफ दिख रहा है कि साइकिल सवार छात्रा के साथ करीब आधा दर्जन मनचले लड़की बदतमीजी कर रहे हैं. वे लड़की को घेरकर उसके साथ बीच रास्ते पर सरेआम छेड़खानी कर रहे हैं. वीडियो सहरसा की है या नहीं यह साफ नहीं है, लेकिन सभी लड़के जिस भाषा में एक दूसरे से बात कर रहे हैं वह इसी इलाके की लग रही है. वीडियो में कुछ मनचले युवक लड़की का दुपट्टा तक खींच लेते हैं और जब वह भागने का प्रयास करती है तो उसे खदेड़कर जमीन पर पटक देते है. लड़कों पर लड़की के रोने और गिड़गिड़ाने का भी कोई असर नहीं होता है. 

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में होंगे शामिल

Image
पटना.  उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए हैं। मंगलवार को भाजपा दफ्तर में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के  राष्ट्रीय  अध्यक्ष अमित शाह के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे। कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा बैठक में केंद्र सरकार की उज्ज्वला, प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जा

पटना: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद लोगों का बवाल, समझाने पहुंची पुलिसकर्मियों पर किया हमला

Image
पटना.  राजधानी में सोमवार सुबह सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस  मौके  पर पहुंची और समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मृतक का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है।

आरा: पूर्व भाकपा-माले नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Image
आरा.  बिहार को भोजपुर जिले में सोमवार सुबह अपराधियों ने पूर्व भाकपा-माले नेता रमाकांत राम की गोली मारकर हत्या कर दी। रमाकांत राम मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार 3 अपराधियों  ने  उन्हें गोली मार दी।  घटना सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जदयू ने राहुल समेत विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र, राजद के साथ गठबंधन पर उठाए सवाल

Image
जदयू ने पूछा-क्या भ्रष्टाचारियों के साथ गठबंधन करना उचित है? नीरज ने लिखा है कि एक ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे हैं। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव व अन्य के खिलाफ 2006 में आईआरसीटीसी होटल रखरखाव अनुबंध से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। वैसी पार्टी से क्या गठबंधन करना उचित है? राजद में महिला अपराधीकरण का बोलबाला हो गया है। राजद के विधायक राजबल्लभ यादव एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं तो तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव पर अनैतिक देह व्यापार में शामिल होने का आरोप है। भोजपुर जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कौशल किशोर यादव भी राजद का ही सदस्य हैं। राहुल को जदयू की नसीहत नीरज ने राहुल को नसीहत देते हुए कहा कि आपके नाम के आगे 'गांधी' शब्द जुड़ा हुआ है जो त्याग, करुणा और सद्भाव का प्रतीक माना जाता है। अगर आपने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी और आरोपित राजनीतिक जमात के साथ मित्रता...